MP Weather Today Rain || Image- IBC24 News File
MP Weather Today Rain: भोपाल: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का दौरा थम गया है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून ने एमपी के ज्यादातर जिलों में कहर बरपाया था। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर नदी नाले पूरे उफान पर थे। हालांकि अगस्त के शुरुआती सप्ताह में मानसून पर ब्रेक लगा तो आम लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश थमने से आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक़ एक बार फिर से मानसून एमपी में वापसी कर रहा है, वह भी नए सिस्टम के साथ। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
दरअसल मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले 17 तारीख तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां कल शाम से ही तेज बारिश हो रही है। ऐसे में IMD ने अगले 3 दिनों में अति भारी बारिश और भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Today Rain: यह अलर्ट बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लिए जारी करते हुए इन इलाकों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी और शिवपुरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है। यहां भी अगले 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है। शेष जिलों में हल्की-फुल्की बारिश और गरज चमक का अलर्ट है। सूत्रों ने बताया है कि, लो प्रेशर एरिया और तीन ट्रफ लाइन एक्टिविटी के चलते 4 दिनों तक सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा।
Mp Weather Today 14th August 2025 by satya sahu