MP Weather Today Rain: भयंकर बारिश के लिए रहें तैयार.. मौसम विभाग का 3 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में कलेक्टर-एसपी सतर्क

यह अलर्ट बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लिए जारी करते हुए इन इलाकों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 07:14 AM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 07:21 AM IST

MP Weather Today Rain || Image- IBC24 News File

MP Weather Today Rain: भोपाल: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का दौरा थम गया है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून ने एमपी के ज्यादातर जिलों में कहर बरपाया था। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर नदी नाले पूरे उफान पर थे। हालांकि अगस्त के शुरुआती सप्ताह में मानसून पर ब्रेक लगा तो आम लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश थमने से आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक़ एक बार फिर से मानसून एमपी में वापसी कर रहा है, वह भी नए सिस्टम के साथ। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

READ MORE: School Closed Collector Order: स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं खुलेंगे स्कूल!.. कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी का आदेश, प्राइवेट स्कूल भी बंद रखने का फरमान

3 दिनों में भारी बारिश

दरअसल मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले 17 तारीख तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां कल शाम से ही तेज बारिश हो रही है। ऐसे में IMD ने अगले 3 दिनों में अति भारी बारिश और भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है।

READ ALSO: Himachal Cloudburst: हिमाचल और लद्दाख में बादल फटने से भारी तबाही! बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 126 लोगों की मौत, भारी आर्थिक नुकसान

4 दिनों तक सिस्टम स्ट्रॉन्ग

MP Weather Today Rain: यह अलर्ट बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लिए जारी करते हुए इन इलाकों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी और शिवपुरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है। यहां भी अगले 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है। शेष जिलों में हल्की-फुल्की बारिश और गरज चमक का अलर्ट है। सूत्रों ने बताया है कि, लो प्रेशर एरिया और तीन ट्रफ लाइन एक्टिविटी के चलते 4 दिनों तक सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा।

Mp Weather Today 14th August 2025 by satya sahu

 

प्रश्न 1: क्या मध्यप्रदेश में फिर से भारी बारिश शुरू हो रही है?

उत्तर: जी हां, मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

प्रश्न 2: किन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है?

उत्तर: बैतूल, छिंदवाड़ा, और पांढुर्णा में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश की संभावना है। साथ ही इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, और खरगोन समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रश्न 3: बारिश के इस अलर्ट की मुख्य वजह क्या है?

उत्तर: मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश 'लो प्रेशर एरिया' और तीन सक्रिय ट्रफ लाइनों के कारण हो रही है, जिससे अगले चार दिनों तक सिस्टम स्ट्रॉन्ग बना रहेगा।