CG Weather Update Today: दो दिनों तक पूरे प्रदेश में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आपके इलाके का हाल जानें यहां

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 07:16 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 07:16 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है।
  • लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
  • मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। बस्तर और सुकमा जिले से आई बाढ़ की तस्वीरों ने राज्यभर में चिंता बढ़ा दी है। कई गांवों में सड़क संपर्क टूट गया है, निचले इलाकों में पानी भर चुका है और स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में जुटना पड़ा है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हालिया भारी वर्षा ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Education Department Report: देश में शिक्षकों की संख्या एक करोड़ पार.. शिक्षा मंत्रालय ने जारी की स्कूली शिक्षा पर एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस 2024-25 पर रिपोर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today:मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर में बीते कल से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश जारी है। दुर्ग और सुकमा जिलों में भी बीते 24 घंटों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: म्यूल अकाउंट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

बारिश के साथ हो सकता है वज्रपात

CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की संभावना भी जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।