Heavy Rain Latest Alert in India || Image- IBC24 News
Heavy Rain Latest Alert in India: नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है। मध्य और उत्तर भारत में तेज धूप से लोग असहज हो रहे हैं। कई स्थानों पर दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, और समय के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।
Read More: Asaduddin Owaisi on UP CM: यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती, असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने मध्य और उत्तर भारत में तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से गुजर रहा है। हालांकि यह प्रणाली कमजोर पड़ रही है, फिर भी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तराखंड में आंधी-तूफान और सामान्य बारिश की संभावना है।
3 मार्च के आसपास, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। in India: 3 मार्च के आसपास, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
#WATCH | दिल्ली: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, “एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के ऊपर से गुजर रहा है… यह प्रणाली कमजोर पड़ रही है, लेकिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है… अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की… pic.twitter.com/ft47CKNxhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025