CG Weather Update Today: आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, किन जिलों में होगी बारिश, यहां जानें क्या कहता है आज का मौसम

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 07:46 AM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 03:24 PM IST

Chhattisgarh Mausam Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
  • प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद झमाझम बारिश हो रही है।
  • नौतपा के बीच हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद झमाझम बारिश हो रही है। नौतपा के बीच हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। नौतपा के शुरुआत वाले दिन से ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। हीं, मौसम विभाग ने एक हफ्ते के लिए प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई थी। इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Chawal Mahotsav In CG: प्रदेश में आज से शुरू होगा चावल महोत्सव, 81 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिनों तक बारिश के हालात बने रहेंगे। इसी वजह से मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, दक्षिण बस्तर, बालोद, कांकेर, बलौदाबाजार समेत कई जिलों में जमकर बारिश होगी। इस बार प्रदेश में मानसून के पहुँचने से पहले ही बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस बार छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी।