Today Weather Updates: इस राज्य में होगी भारी बारिश!.. 17 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी.. मध्य भारत में शीतलहर से मिलेगी राहत

Today Weather and Rain Updates: शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में नारंगी और पीले अलर्ट जारी किए, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 'मध्यम' से 'हल्की से मध्यम' बारिश की चेतावनी दी गई।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 09:45 AM IST

Today Weather and Rain Updates || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश में शीतलहर से बड़ी राहत
  • तमिलनाडु में बारिश का पीला अलर्ट
  • पुडुचेरी में सुबह से मध्यम बारिश

Today Weather and Rain Updates: भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों से जारी शीतलहर से अब आम लोगों को राहत मिल सकेगी। भोपाल स्थित मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले पांच दिनों तक कोल्ड यानी शीतलहर की स्थिति नहीं रहेगी, हालांकि सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा जिसकी वजह से परेशानी उठानी पड़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो विंड पैटर्न बदलने की वजह से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है कि नवंबर महीने में करीब 15 दिनों तक प्रदेश में लगातार शीतलहर चलती रही जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई थी। इस कड़ाके की ठंड ने लोगों के जनजीवन को भी प्रभावित किया है।

IMD rain alert today: चेन्नई में बारिश की चेतावनी जारी

इसी तरह क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई ने रविवार को तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए पीली चेतावनी जारी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई ने कहा, “23 नवंबर को सुबह 10 बजे तक गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।” आईएमडी ने कहा कि प्रभावित जिलों में तमिलनाडु के कन्याकुमारी, मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तेनकासी, तिरुवरूर जिले और कराईकल क्षेत्र के कुछ स्थान शामिल हैं। आईएमडी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है, कुछ क्षेत्रों में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और कुछ क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण रविवार को सुबह से ही पुडुचेरी में मध्यम बारिश हुई। पुडुचेरी के बीच रोड, न्यू बस स्टैंड, उप्पलम, नेलिथोप, कामराज नगर और विल्लियानूर, पाकुर, थिरुफुवनई और ओसुडू सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई।

Today weather forecast update: जानें किन जिलों में हो सकती है बारिश

Today Weather and Rain Updates : इससे पहले शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में नारंगी और पीले अलर्ट जारी किए, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ‘मध्यम’ से ‘हल्की से मध्यम’ बारिश की चेतावनी दी गई। तमिलनाडु के रामनाथपुरम, शिवगंगई, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, करूर, सलेम, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट और वेल्लोर जिलों के क्षेत्रों, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र को पीला अलर्ट मिला। चेन्नई आरएमसी के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में 41-61 किलोमीटर की औसत गति से हवाएं चलीं, जबकि पूर्वी जिलों में मध्यम गति की हवाएं जारी रहीं, जिन्हें पीला अलर्ट प्राप्त हुआ है। कुल 17 जिलों को चेतावनी जारी की गई, जिनमें से 4 को शाम 4 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

इन्हें भी पढ़ें :-

Q1. मध्य प्रदेश में शीतलहर कब तक कम होगी?

आने वाले पांच दिनों तक शीतलहर नहीं रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Q2. तमिलनाडु में किस तरह का मौसम अलर्ट जारी है?

आईएमडी ने विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए पीला-नारंगी अलर्ट जारी किया।

Q3. पुडुचेरी में बारिश का कारण क्या है?

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्यम बारिश हो रही है।