MP Weather Report: आज 16 जिलों मे होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, 40 जिलों से विदा हुआ मानसून

राजस्थान के उदयपुर संभाग में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई जगह आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 07:20 AM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 07:20 AM IST

Madhya Prdesh Weather Report Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
  • 45 जिलों में मानसून अभी भी सक्रिय
  • राजस्थान के दक्षिण भागों में भी वर्षा संभावित

Madhya Prdesh Weather Report Today: भोपाल: भारत से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो चुका है। बात मध्य प्रदेश की करें तो यहाँ के 55 में से 10 जिलों में अब बारिश की संभावनाएं कम ही है जबकि शेष 45 जिलों में मानसून का नया सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव है।

इस बीच प्रदेश के मौसम विभाग ने इस विदाई के बीच एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि, आज प्रदेश के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जिन जिलों में वर्षा की सबसे ज्यादा संभावनाएं है उनमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जैसे जिले शामिल है। टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भी भारी बारिश के आसार

Madhya Prdesh Weather Report Today: राजस्थान के उदयपुर संभाग में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई जगह आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब के आगामी 2-3 दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए एक अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है। इसके असर से राजस्थान के पूर्वी व दक्षिणी भागों में आगामी 4-5 दिन बारिश होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Madhya Prdesh Weather Report Today: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 28 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां होंगी। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सर्वाधिक बारिश अकलेरा (झालावाड़) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन, हर राज्य और जिले में तैयार किए जा रहे आधुनिक कार्यालय 

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, छत्तीसगढ़ के सीएम साय और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई…

Q1: मध्य प्रदेश के किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है?

A1: बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार सहित 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

Q2: क्या मध्य प्रदेश में मानसून विदा हो चुका है?

A2: नहीं, अभी 45 जिलों में मानसून एक्टिव है और बारिश की संभावना बनी हुई है।

Q3: क्या राजस्थान में भी बारिश होगी?

A3: हां, विशेषकर उदयपुर सहित दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।