Madhya Pradeesh Weather Report Today || Image- IBC24 News File
Madhya Pradeesh Weather Report Today: भोपाल: जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने में मध्य भारत का ज्यादातर हिस्सा मानसून के आगोश में है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यह के अलग-अलग जिलों हर दिन मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में भी है। शासन-प्रशासन की तरफ से इन जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान हर दिन अलग-अलग जिलों के लिए चेतावनी जारी करता रहा है। हालाँकि लम्बे वक़्त के बाद आज किसी भी जिले में बारिश का अनुमान नहीं है और आईएमडी की तरफ से किस तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Madhya Pradeesh Weather Report Today: दरअसल मध्यप्रदेश में करीब ढाई महीनों के बाद मानसूनी सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इससे बारिश का दौर थमने की संभावना जताई जा रही है। यही वजह है कि, अगले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि कल यानी मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से बालाघाट और मंडला में बारिश का अनुमान जताया गया है। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मानसून समेत दो टर्फ की एक्टिविटी जरूर है, लेकिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं हैं। वही रविवार को हुई बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर इलाकों में नदी नाले उफान पर है। शासन और प्रशासन ने आम लोगों को नदी-नालो के किनारे नहीं जाने और सुरक्षित स्थानों पर बने रखने के निर्देश जारी किये है।