MP Weather Update: हवाओं का बदला रूख, आने वाले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update पश्चिमी विक्षोभ का असर, हवाओं का रूख बदला, एक दर्जन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई क्षेत्रों में बारिश के भी आसार

  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 06:31 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 06:31 PM IST

MP Rain Alert

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत कोहरे की धुंध में हुई है। दो दिनों से राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। इसके आज कई शहरों में हल्की बारिश का भी सिलसिला जारी रहा। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है वही 2 दर्जन जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में बारिश-कोहरे का अलर्ट

– MP Weather Update: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आज सीहोर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में और ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।

– MP Weather Update: वही बुधवार को नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।फिलहाल दो दिन तक भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में सुबह के समय कोहरा बना रहने की संभावना है।

– MP Weather Update: दोपहर के समय अशोकनगर, निवारी/ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर/खजुराहो, सागर, दमोह, पन्ना/टीआर, सतना/मैहर, रीवा, मऊगंज, दक्षिण गुना, देवास, नरसिंगपुर, विदिशा और रायसेन जिलों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। विदिशा/उदयगिरि, भोपाल/बैरागढ़_एपी, सीहोर, शाजापुर, रायसेन/सांची और मऊगंज (एनई रीवा) जिलों में दोपहर के समय हल्की बारिश होने की संभावना है।

इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

MP Weather Update: वही पश्चिमी विक्षोभ के असर से जनवरी के पहले सप्ताह में भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में ओलावृष्टि के आसार है, जबकि इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल दो से तीन दिनों मौसम के यूही बने रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में एक और नए सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Magh Maas 2024: माघ मास का महत्व, माघ माह में करें ये चमत्कारिक उपाय, होंगे मालामाल और घर में होगा सुख समृद्धि का वास

ये भी पढ़ें- Bihar Board: बिहार के छात्रों के हित में बड़ा फैसला, अप्रैल में होने जा रहा स्पेशल एग्जाम, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें