Weather Update Today/Image Source: IBC24
नयी दिल्ली: Delhi Weather Update राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम था।
Delhi Weather Update दिल्ली में शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में 0.1 मिमी बारिश हुई। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत तथा शाम साढ़े पांच बजे 76 प्रतिशत रही। आईएमडी ने शनिवार के लिए न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है तथा अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गणवत्ता सूचकांक 102 था जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी माना जाता है।