CG Weather Update : नौतपा का दूसरा दिन आज, प्रदेश वासियों को झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार, इस दिन मिलेगा भीषण गर्मी से छुटकारा

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में शनिवार से नौतपा शुरू हो गया है। इसका मतलब है शनिवार से लोगों को गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 07:30 AM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 07:30 AM IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में शनिवार से नौतपा शुरू हो गया है। इसका मतलब है शनिवार से लोगों को गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। आज नौतपा का दूसरा दिन है। कहा जाता है कि नौतपा का नौ दिन पूरे साल का सबसे गर्म दिन होता है, जिसके चलते लोगों को दोपहर में घरों से बाहर निकलने से मना किया जाता है। इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर कम ही देखने को मिलेगा। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं, नौतपा के पहले ही आंधी तूफान के साथ बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, प्रदेश का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं सोमवार के बाद लू भी चल सकती है।

यह भी पढ़ें : Malavya Rajyog: इस राजयोग से पलट जाएगी किस्मत.. हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की.. इस राशि के जातक बंधेंगे विवाह बंधन में, देखें आज का राशिफल

तापमान में होगी बढ़ोतरी

CG Weather Update :  मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी।

अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर रामेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज आंधी के आठ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज दिन भर राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की बात कही है। इसके साथ ही देर रात राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : MP Weather Today: आज नौतपे का दूसरा दिन.. प्रचंड गर्मी के बीच तापमान 48 डिग्री के पार.. भीषण गर्मी से हाल-बेहाल

अभी दो सिस्टम सक्रिय

CG Weather Update :  मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो सिस्टम बने हुए हैं। दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर स्थित साइक्लोन सर्कुलेशन से लेकर एक द्रोणिका मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। वहीं, एक चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जो मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है, जिसकी वजह से नमी आ रही है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp