Japan Tsunami Alert
Japan Tsunami Alert: नई दिल्ली। देश-विदेश में इन दिनों मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। वहीं, कुछ हिस्सों में अभी भी भारी बारिश, आंधी-तूफान का कहर दखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जापान की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से थर्रा गई है। इस भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद जापान की राजधानी टोक्यो के दक्षिण में सुदूर आइलैंड्स पर सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। जापान के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इजू द्वीप पर सुबह करीब 5 बजे 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद ओगासावारा द्वीप पर 3.3 इंच की सुनामी आने की संभावना जताई गई।
फिलहाल, भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान या चोट की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि जापान 4 प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के शीर्ष पर स्थित है। यहां हर साल करीब 1,500 भूकंप महसूस किए जाते हैं, जिनमें से ज्यादातर छोटे होते हैं।