MP Weather Update: आग तापने के लिए हो जाइए तैयार, इन जिलों में बारिश के आसार, बदलने जा रहा प्रदेश का मौसम, यहां देखें अपडेट

MP Weather Update बुधवार से फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, नया सिस्टम होगा सक्रिय, इन जिलों में बारिश के आसार, तेज होगा ठंड का असर

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 06:30 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में दिवाली के बाद हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन कल से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। नए सिस्टम के सक्रिय होने से हवाओं का रुख बदलने जा रहा है जिसके चलते वातावरण में नमी बढ़ेगी। प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा, वही कई जगहों पर बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी से हल्की बारिश होने के भी संकेत है।

MP Weather Update: 15 नवंबर के बाद ग्वालियर-चम्बल संभाग के साथ ही रीवा और बुंदेलखंड में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और 20 नवम्बर के बाद मालवा और निमाड़ में भी ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। अगले महीने 5 दिसम्बर के बाद प्रदेश में शीत लहर चलने की स्थिति बन सकती है।

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर से आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों के साथ ही सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। नए मौसम सिस्टम बनने के बाद टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सागर, रायसेन, विदिशा सहित कुछ और जिलों में आने वाले 3-4 दिनों में बौछारें पड़ सकती हैं। वही 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

– MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 17 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन जिले के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
– MP Weather Update: नए मौसम सिस्टम बनने के बाद टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सागर, रायसेन, विदिशा सहित कुछ और जिलों में आने वाले तीन से चार दिनों में बौछारें पड़ सकती हैं। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों के साथ ही सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।
– MP Weather Update: अगले दो से तीन दिनों में हवाओं के रूख बदलने से प्रदेश में उत्तरी हवाए 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और तापमान के गिरते ही फिर ठंड में इजाफा होगा।आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “यूपी में कांग्रेस मुक्ति की ओर बढ़ चुका है, एमपी में भी यही हाल”, जानें किसने कही ये बात

ये भी पढ़ें- Special Vande Bharat Train: यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, लोगों ने भारतीय रेल का जताया आभार

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक