Weather Update Today : आज भी होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today : दिल्ली में के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार दोपहर बाद राष्ट्रीय राजधानी का मौसम

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 06:36 AM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 06:36 AM IST

Weather Update

नई दिल्ली : Weather Update Today : दिल्ली में के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार दोपहर बाद राष्ट्रीय राजधानी का मौसम अचानक बदला और घने काले बादल छा गए। जिसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बादल छाने के बाद भारी बारिश हुई।

पूर्वी दिल्ली के दिलाशाद गार्डन इलाके में बारिश की वजह से एक विद्यालय की दीवार ढहने से करीब 11 वाहन उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं उत्तरपश्चिमी दिल्ली के पश्चिमी शालिमार बाग, शालिमार बाग के बीएफ ब्लॉक और उत्तर दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में गुजरांवाला टाउन में पेड़ों के गिरने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना का बढ़ा दायरा, इस बार मिलेगा जल्द नया तोहफा, सीएम का बड़ा ऐलान… 

प्रभावित हो रहा यातायात

Weather Update Today :  दिल्ली-गुरुग्राम सीमा सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कझावला मार्ग पर टाटा पावर लिमिटेड कार्यालय के समीप जलभराव की सूचना प्राप्त हुई।

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Nagpur Weather Update : नागपुर में बारिश का प्रकोप…! कई इलाकों में भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अभी तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत 

आज भी होगी बारिश

Weather Update Today :  आईएमडी ने रविवार के लिए आमतौर पर दिन के समय बादल छाए रहने तथा हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 36 और 25 डिग्री रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, सापेक्षिक आर्द्रता 84 से 78 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 109 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp