CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में मौसम लेगा करवट, जमकर होने वाली है बारिश, घर से निकलने से पहले देख ले अपडेट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 08:12 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 08:14 AM IST

CG Weather Update/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी।
  • प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश, तो कई इलाकों में पड़ रही गर्मी।
  • मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश में कभी बारिश हो रही है, तो कभी भीषण गर्मी पड़ रही है। दुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में आज झमाझम बारिश! कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानिए आपके इलाके का हाल

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में जमकर बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बलौदाबजार समेत आस-पास के अन्य कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय आज करेंगे एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन, सभी दिग्गज नेता रहेंगे उपस्थित 

बस्तर में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, लिए अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

आज छत्तीसगढ़ में कैसा मौसम रहने वाला है?

आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना है। विशेषकर बस्तर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

क्या छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है?

हां, मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है।

क्या राजधानी रायपुर में बारिश होगी?

जी हां, रायपुर और इसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिजली चमकने और तेज हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है।

क्या छत्तीसगढ़ के किसी इलाके में भारी बारिश का अलर्ट है?

बस्तर संभाग, विशेषकर बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, और कोंडागांव जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम खराब होने की स्थिति में क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

तेज बारिश या वज्रपात की आशंका होने पर घर में सुरक्षित रहें, बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें और बिना जरूरत बाहर न निकलें।