When will the monsoon rains start? || Image- IBC24 News File
नई दिल्ली: When will the monsoon rains start?: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 44.3 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 43.3 डिग्री सेल्सियस, रिज में 44.9 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग ( आईएमडी ) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को लू जैसी स्थिति हो सकती है, जिसमें तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है। इस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के वैज्ञानिक न्यूज एजेंसी ने एएनआई को बताया, “अगर हम उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें, तो अगले चार दिनों तक, अधिकांश उप-विभागों – विशेष रूप से मैदानी इलाकों में – लू की स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली -एनसीआर में, आज और कल तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है, जिससे अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति पैदा होगी । इस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।”
आईएमडी के डिजिटल पोर्टल के अनुसार , राजधानी में 10 और 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 और 13 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
VIDEO | Delhi: Morning visuals from India Gate and Kartavya Path areas.
Delhi baked in extreme heat on Monday as the real-feel temperature – or heat index – shot up to a scorching 48.9 degrees Celsius, with the India Meteorological Department (IMD) issuing an orange alert for… pic.twitter.com/yElSOqkxXo
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2025
When will the monsoon rains start?: इससे पहले रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताह के मध्य तक दिल्ली में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज़ हवाएँ (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने अगले चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने का अनुमान जताया है, जिससे अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। भीषण लू और गर्म रातों के कारण पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है । वहीं, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।