CG Weather Update Today: आज कहां होगी बारिश, कहां गर्मी से बेहाल होंगे लोग, एक क्लिक में जानें पूरे प्रदेश के मौसम का हाल

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 07:23 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 07:23 AM IST
CG Weather Update Today/Image Source- IBC24 News File

CG Weather Update Today/Image Source- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।
  • बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
  • राजधानी रायपूर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।

रायपुर: CG Weather Update Today: प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। दी दिनों से दिन में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को अब राहत मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को दिन भर भीषण गर्मी छाए रहने के शाम को हल्की बारिश हुई। रविवार शाम को हुई हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah in Chhattisgarh: शहीद ASP आकाश राव की पत्नी और परिजनों से मिले गृहमंत्री अमित शाह.. कहा, नक्सलमुक्त भारत होगी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने की संभावना

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, दंतेवाड़ा, कवर्धा, बलौदबाज़ार जिले में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा.. इन 12 जिलों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट 

बिजली गिरने की संभावना

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश के साथ ही तेज आंधी चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।