CG Weather Update Today: कहां होगी बारिश, कहां सूर्य देव उगलेंगे आग, यहां जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल

CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में बदलाव हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 07:43 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 07:46 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है।
  • राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में बदलाव हो रहा है।
  • मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है।

रायपुर: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में बदलाव हो रहा है। बीते 3-4 दिनों ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही शाम होते ही कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार के मौसम की जानकारी दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:Aaj ka Mausam: नौतपा के बाद तीखे हुए सूरज के तेवर.. दो दिन के लिए इन जिलों में हीट वेव का अर्लट, इन हिस्सों में होगी बारिश 

प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज सुबह धुप पड़ने के बाद बादल छाएंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत एक-दो स्थानों पर अगले तीन दिनों तक गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: युवक ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट, शराब पीने के बाद इस बात पर हुआ था विवाद 

तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले चार दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज बारिश होने की उम्मीद है।