Tata Harrier EV Launch Date: बाजार में धमाका करेगी टाटा, जल्द लॉन्च होगा इस पॉपुलर मॉडल का EV वर्जन, रेंज, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Tata Harrier EV Launch Date: टाटा ने एक और नई इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान बना लिया है। यह इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि टाटा हैरियर ईवी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 07:00 PM IST

Tata Harrier EV Launch Date/ Image Credit: TATA.ev X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारतीय बाजार में टाटा कारों का ग्राहकों के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है।
  • टाटा की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां भी ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है।
  • टाटा ने एक और नई इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान बना लिया है।

नई दिल्ली: Tata Harrier EV Launch Date: भारतीय बाजार में टाटा कारों का ग्राहकों के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। इसी कारण से टाटा की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती है। टाटा की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां भी ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है। यही वजह है कि, टाटा ने एक और नई इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान बना लिया है। यह इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि टाटा हैरियर ईवी है। कंपनी इस कार को acti.ev Plus आर्किटेक्चर में पेश करने वाली है।

यह भी पढ़ें: CG Energy Investors Summit: ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ा छत्तीसगढ़, अदानी, जिंदल और एनटीपीसी समेत कई कंपनियों ने किया निवेश का ऐलान 

डीजल मॉडल के जैसे होगा डिजाइन

Tata Harrier EV Launch Date: टाटा हैरियर ईवी का डिजाइन डीजल मॉडल की तरह ही होने वाला है। इस EV में केबिन के लिए डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर स्कीम का का इस्तेमाल होने की संभावना है। केबिन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान टाटा की इस नई ईवी कार की कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली है, जिन्हें देखने के बाद पता चला कि कंपनी अपनी इस ईवी को नई टेललाइट्स के साथ पेश करने वाली है।

कितनी होगी Tata Harrier EV की रेंज

Tata Harrier EV Launch Date: इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि Harrier EV सिंगल चार्ज के बाद 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इस हैरियर में आपको डुअल-मोटर सेटअप मिलने वाला है, जोकि ऑल-व्हील ड्राइव से लैस होगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हैरियर ईवी में ADAS, ऑल-एलईडी लाइटिंग, नए अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, वी2वी और वी2एल चार्जिंग और समन फ़ीचर मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Marathi Bhabhi Hot Sexy Video: बंद कमरे में Marathi Bhabhi ने बिस्तर पर लेटकर की ऐसी हरकत, बोल्डनेस देख आहे भर रहे युवा 

कितनी हो सकती है कीमत?

Tata Harrier EV Launch Date: कीमत की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी को किफायती वैरिएंट के तौर पर लाया जा सकता है. कंपनी की इस ईवी की कीमत 30 लाख रुपए एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है। कार को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक टाटा हैरियर ईवी कंपनी की सबसे पावरफुल ईवी के तौर पर पेश की जा सकती है।