Tesla entry in India
नई दिल्ली: पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां कई नामी हस्तियों से मुलाकात की थी। सरकार के मुखिया से जिन लोगों ने मुलाकात भेंट की थी उनमे ज्यादातर बड़े निवेशक और कारोबारी शामिल थे। (Tesla entry in India) इन सभी में जो नाम सबसे ऊपर था वह था टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर शुमार एलन मस्क का।
इस मुलाकात के बाद इस बात की उम्मीदे बढ़ गई थी कि भारत में जल्दी ही टेस्ला की एंट्री होगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत बड़ी छलांग लगाएगा। खुद एलन मास्क ने जिस गर्मजोशी से पीएम से भेंट की थी और उनसे जल्द भारत आने की बात कही थी लग रहा था कि अब टेस्ला को भारत आने और वक़्त नहीं लगेगा। लेकिन अब ये पूरी योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है।
दरअसल सरकार ने साफ कर दिया है कि टेस्ला को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कोई अलग पॉलिसी नहीं लाएगी। (Tesla entry in India) सरकार ने साफ कहा है कि अगर टेस्ला भारत आना चाहती है तो उसे मौजूदा पीएलआई स्कीम के तहत ही आवेदन करना होगा। सरकारी अधिकारी की ओर से ये जानकारी दी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी है और दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी है। सरकारी अधिकारी के मुताबिक टेस्ला को अगर भारत में आना है तो वो सरकार की मौजूदा पीएलआई स्कीम के तहत ही आवेदन कर सकती है। सरकार ने साफ किया है कि उसकी टेस्ला को प्रोत्साहन देने के लिए कोई अलग नीति लाने की योजना नहीं है। मस्क का कहना है कि भारत सरकार टेस्ला के कोई खास स्कीम लांच करें या अधिक सब्सिडी दे। तब वो भारत आने पर विचार करेगी।