electric car
नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। नॉर्वे में तो पिछले महीने एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार नहीं बाकी पेट्रोल और डीजल गाड़ी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। यहां जिस इलेक्ट्रिक कार की बात चल रही है वह पोर्शे टायकन (Porsche Taycan) है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पोर्शे ने नॉर्वे में जनवरी में कुल 185 गाड़ियां बेची हैं, जिसमें से 181 टायकन ईवी हैं। कार निर्माता की कुल बिक्री में 98 प्रतिशत योगदान के साथ, यह दुनिया भर के किसी भी बाजार में लॉन्च होने के बाद से टायकन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। नॉर्वे में जनवरी में कुल 175 पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की बिक्री हुई है। इस तरह Porsche Taycan EV इन सभी से आगे निकल गई।
यह भी पढ़ें: शख्स के अंदरुनी अंग में होने लगी अजब सी हलचल.. हाल ही में कोरोना को दी थी मात
इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद, पोर्शे टेक्कन नॉर्वे के बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नहीं थी। 643 रजिस्ट्रेशन के साथ Audi Q4 e-tron देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है।
पिछले साल नवंबर में, पोर्श ने भारत में 1.50 करोड़ की शुरुआती कीमत पर टायकन ईवी लॉन्च की। यह 761 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है और सिर्फ 2.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। रियर-व्हील ड्राइव के साथ एंट्री-लेवल टायकन फुल चार्ज में 484 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने का दावा करती है।