Bihar News: ‘तो मेरी शादी क्यों कराई?’, तेज प्रताप यादव पर एक्शन के बाद पत्नी ऐश्वर्या ने लालू यादव से पूछा सवाल

Bihar News: 'तो मेरी शादी क्यों कराई?', तेज प्रताप यादव पर एक्शन के बाद पत्नी ऐश्वर्या ने लालू यादव से पूछा सवाल

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 05:36 PM IST

Bihar News | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादव को RJD और परिवार दोनों से निकाला गया
  • पत्नी ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप पर लगाए गंभीर निजी आरोप।
  • तेजस्वी यादव ने भी तेज प्रताप से दूरी बनाते हुए पिता के फैसले का समर्थन किया।

पटना: Bihar News इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले बिहार में लालू परिवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्काशित कर दिया है और परिवार से भी बाहर कर दिया है।

Read More: Gold Silver Price 26 May: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, सिर्फ 55,798 रुपये में 10 ग्राम गोल्ड 

Bihar News जिसके बाद अब तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि “सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे। बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया। हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे।”

Read More: IPL Online Betting in Indore: आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़! 6 आरोपी गिरफ्तार, इस एप के जरिए कर रहे थे ऑनलाइन सट्टेबाज़ी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद लालू यादव ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बाहर कर दिया। लालू यादव ने यहां तक कह दिया है कि जो भी लोग उनसे संबंध रखना चाहते हैं वो अपने विवेक से फैसला करें।

Read More: Durg Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 50 से पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश 

वहीं लालू यादव के इस फैसले का उनके छोटे बेटे और तेज प्रताप के भाई तेजस्वी ने भी समर्थन किया है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और समर्पित हैं। रही बात मेरे बड़े भाई की तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं। उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है। वह वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है। हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया। वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता। मुझे मीडिया के जरिए ही इस बारे में पता चला है।”

"तेज प्रताप यादव निष्कासन" की वजह क्या है?

तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ। इसी के चलते लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया।

क्या तेज प्रताप यादव अब RJD में नहीं रहेंगे?

लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर तेज प्रताप यादव को RJD से निष्कासित कर दिया गया है।

"ऐश्वर्या राय तेज प्रताप विवाद" में ऐश्वर्या ने क्या आरोप लगाए हैं?

ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया है कि उन्हें तेज प्रताप द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और पूरे परिवार ने मिलकर उन्हें नजरअंदाज किया।