Bihar Chunav 2025, image source: social media
चिरैया: Bihar Chunav 2025, बिहार के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक को एक बेरोजगार युवक के तीखे सवाल का सामना करना पड़ा। युवक ने सीधे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जिसके सामने विधायक पूरी तरह निरुत्तर हो गए।
यह घटना तब सामने आई जब विधायक चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में मौजूद थे। उसी समय, एक बेरोजगार युवक ने उन्हें रोककर सीधा सवाल दाग दिया। युवक ने कहा कि “जब पासपोर्ट की जांच पड़ताल के लिए थाने में आप हमें 1500-2000 रुपये की रिश्वत देने के लिये कहते हैं तो हम आपको वोट क्यों दें?”
Bihar Chunav 2025, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नरगिस बानो नामक एक यूजर ने इस अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। और कमेंट में लिखा है कि ”बिहार के चिरैया से भाजपा प्रत्याशी और विधायक से एक बेरोजगार युवक ने सवाल किया तो हो गयी बोलती बंद, ” जब पासपोर्ट की जांच पड़ताल के लिए थाने में आप हमें 1500 – 2000 रूपये की रिश्वत देने के लिये कहते है तो हम आपको वोट क्यों दे ,”….?
वहीं एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार में विधायक श्रेयसी सिंह की इस युवक ने बोलती ही बंद कर दी। युवक में कहा- हमने आपको चुना था कि आप हम लोगों के सुख दुख में शामिल होंगी. लेकिन आप तो 5 साल में एक बार भी आई भी नहीं।
विधायक श्रेयसी सिंह कहती है कि आप भरोसा कीजिए … फिर युवक बोलता है आप लोगों का इलाज विदेशों में होता है, हम लोग सरकारी स्कूलों में मरते हैं। आप लोगों का बेटा विदेश में पढ़ता है, हमारे बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते- जो कि बदहाल है।