Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के लिए महागठबंधन में सहयोगियों के बीच बातचीत जारी है। इसी बीच कांग्रेस आज देर रात तक 25 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के CEC की बैठक में ये नाम तय किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। आज देर रात तक या जल्द ही कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। हालांकि महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पूरी तरह से फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। इसके पहले साल 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और पार्टी को मात्र 19 सीटों पर जीत मिली थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कांग्रेस को बंटवारे में इतनी सीटें नहीं मिलेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे को हल किए जाने को लेकर संभावना जताई थी। बड़ी बात यह है कि 2020 के मुकाबले इस बार महागठबंधन में शामिल दलों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में सीट बंटवारे का पेच फंस सकता है, हालांकि फाइनल तौर पर जल्द ही मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।
Bihar Elections 2025 महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भाकपा (माले) के अलावा हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम और पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा शामिल है। बिहार में दो फेज में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होना है।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को विरोधियों पर निशाना साधते हुए बोला था कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी-जेडीयू के कुशासन का अंत शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए तैयार है। जाहिर है कि कांग्रेस को इस बार चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, ”पिछले 20 साल से बिहार ने अंधकार, भय और भ्रष्टाचार का बोझ झेला है। अब जनता जवाबदेही की शुरुआत करेगी और भ्रष्टाचार, घोटालों का अंत करेगी, जिन्होंने बिहार की रीढ़ तोड़ दी।”
read more: एचएमएसआई को 2024-25 में 3,726.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ