Bihar News: ECG से लेकर इमरजेंसी तक अब बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा इलाज, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है योजना

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के बुजुर्गों को घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक नयी योजना शुरू करने की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 02:00 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 02:13 PM IST

Bihar News/Image Credit: Nitish Kumar X Handle

HIGHLIGHTS
  • सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के बुजुर्गों के लिए की बड़ी घोषणा।
  • बुजुर्गों को अब घर बैठे ही मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं।
  • सीएम नीतीश कुमार ने शुरू की नई योजना।

Bihar News:  पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के बुजुर्गों को उनके घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक नयी योजना शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को इस योजना को प्राथमिकता देते हुए लागू करने का निर्देश दिया है। यह योजना नीतीश कुमार सरकार की ‘सात निश्चय’ (7 Nischay) पहल के तहत आती है।

Bihar News: सीएम कुमार ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता के समय उनके घर पर ही नर्सिंग सहायता, घर पर पैथोलॉजी जांच, रक्तचाप (बीपी) की जांच, ईसीजी टेस्ट, फिजियोथेरेपी और आपातकालीन स्थितियों में अन्य प्रकार की चिकित्सा सहायता सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।’’

स्वास्थ्य विभाग को दिए गए निर्देश

Bihar News: उन्होंने लिखा कि, स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को उनके घरों पर ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बिहार मंत्रिमंडल ने हाल में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के उद्देश्य से 2025 से 2030 तक अगले पांच वर्षों के लिए ‘सात निश्चय-3’ कार्यक्रम को लागू करने की मंजूरी दी है। राज्य सरकार 2015 से अब तक दो ‘सात निश्चय’ कार्यक्रम पहले ही लागू कर चुकी है।

इन्हे भी पढ़ें:-