लालू प्रसाद ने राजद अध्यक्ष के तौर पर पुन: निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरा

लालू प्रसाद ने राजद अध्यक्ष के तौर पर पुन: निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरा

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 02:17 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 23 जून (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के शीर्ष पद पर पुनः निर्वाचित होने के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लगभग तीन दशक पहले राजद की स्थापना के बाद से ही वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं।

लालू प्रसाद (78) अपने छोटे बेटे और उनके उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे।

एक वक्त में अपने देसी लहजे और मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर लालू प्रसाद की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘लालू जी के अपना कार्यकाल पूरा करने तथा एक और कार्यकाल के लिए तैयार होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है। हमें विश्वास है कि उनका नेतृत्व हमें आने वाले दिनों में जीत की ओर ले जाएगा।’’

पिछले सप्ताह यहां पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में यादव को बिहार का अगला ‘‘मुख्यमंत्री’’ बनाने के संकल्प के साथ उतरें।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि प्रसाद के पुनः निर्वाचन की औपचारिक घोषणा उचित समय पर की जाएगी। गगन संगठनात्मक चुनावों के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी भी हैं।

लालू प्रसाद द्वारा जनता दल में विभाजन के परिणामस्वरूप 1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की गयी थी।

भाषा गोला नरेश

नरेश