Bihar Politics News/Image Credit: @laluprasadrjd & @yadavtejashwi X Handle
पटना: Bihar Politics News: उर्स के मौके पर आरजेडी के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू यादव पटना की हाईकोर्ट दरगाह पहुंचे। लालू यादव ने यहां दरगाह में चादर चढ़ाई और लोगों के लिए दुआ मांगी। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाई कोर्ट दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी!”
उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाई कोर्ट दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी!#LaluPrasadYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/tzTtLIy5SL
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 12, 2025
Bihar Politics News: वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर पहुंचे और चादरपोशी कर प्रदेश में अमन-चैन, शांति- सद्भाव एवं तरक्की के लिए दुआ मांगी। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मजार में चादरपोशी की तस्वीरें शेयर की है।
उर्स के मौके पर पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर चादरपोशी कर प्रदेश में अमन-चैन, शांति- सद्भाव एवं तरक्की के लिए दुआ मांगी। #TejashwiYadav pic.twitter.com/WqUhN9UGEJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2025
Bihar Politics News: आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शुरू से ही अपने एम-वाय यानी मुस्लिम-यादव वोट बैंक को साधने के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव का एक्टिव होना जनसमर्थन को मजबूत करने का इशारा है। इससे पहले मंगलवार को लालू यादव सपरिवार गयाजी पहुंच थे। अपने हाथों कोई षट्कर्म नहीं किया, क्योंकि गयाजी में वे पहले ही पिंडदान कर चुके हैं, फिर भी विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उनकी यह पहल सीतामढ़ी में जानकी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी से उत्प्रेरित मानी जा रही, जो धुव्रीकरण की आशंका को निर्मूल करने के उद्देश्य से रही।