Bihar Election 2025 | Photo Credit: IBC24
बिहार: Jyoti Manjhi News बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल पहले चरण का मतदान होने को है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है। लेकिन इससे पहले बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गयाजी जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी और यहीं से वर्तमान में ‘हम’ (HAM) की विधायक ज्योति मांझी हमला हो गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने पत्थर फेंका है। जिससे प्रत्याशी ज्योति मांझी के सिर पर चोट आई है।
घटना के बाद ज्योति मांझी रोते हुए वाहन में बैठीं और स्थानीय अस्पताल पहुंचीं। जहां उनका इलाज हुआ है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। ज्योति मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं। वह दूसरी बार हम पार्टी से चुनावी मैदान में हैं।
दरअसल, बाराचट्टी विधानसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी ज्योति मांझी आज चुनाव प्रचार करने के लिए अपने चुनावी क्षेत्र पहुंची हुई थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उसपर पत्थर फेंक दिया। जिससे उसके सिर पर चोट आई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एक संदिग्ध बाइक को जब्त कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि कल पहले चरण का मतदान होने को है। साथ ही दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। तो वहीं 14 नवंबर को तारीख को काउंटिंग होगी। गौरतलब है कि गयाजी में दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को मतदान होना है।