पटना/सारण, 11 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर शोक व्यक्त किया, जो शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए।
सोमवार को उनका पार्थिव शरीर सारण जिले के नारायणपुर गांव स्थित उनके घर लाए जाने की उम्मीद है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया, जो शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ इकाई में भारी पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए थे।’’
कुमार ने कहा कि इम्तियाज के बलिदान को हमेशा गर्व और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।’’
बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार, शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘सोमवार को इम्तियाज के पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’
इम्तियाज की मौत की खबर से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को गांव के लोग उनके घर पर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए एकत्र हुए।
इम्तियाज के एक रिश्तेदार आफताब ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान पर सभी को गर्व है। वह सेना में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित था। मैंने उसे कड़ी मेहनत करते देखा था।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश