बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क टीकाकरण: नीतीश

बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क टीकाकरण: नीतीश

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 12:14 AM IST,
    Updated On - April 22, 2021 / 12:14 AM IST

पटना, 21 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का निशुल्क टीकाकरण कराएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया ‘‘18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत एक मई से की जाएगी और इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

बिहार में बुधवार को 45 वर्ष से ऊपर के 75671 लोगों ने टीका लगवाया और प्रदेश में अबतक 6267491 लोग टीका लगवा चुके हैं ।

भाषा अनवर

शोभना

शोभना