Prashant Kishor Press Conference Live || Image- Jansuraj Facebook file
Prashant Kishor Press Conference: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। एनडीए के दलों में शामिल शामिल भाजपा, जदयू और लोजपा जैसे दलों ने शानदार प्रदर्शन किया वही विपक्षी महागठबंधन ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है। पूरे गठबंधन ने महज 35 सीटें हासिल किया है। यह चुनाव सबसे ज्यादा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के लिए निराशाजनक रहा। चुनाव पूर्व सोशल मीडिया पर अपने अनोखे वादों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले जनसुराज का कोई भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया। इतना ही नहीं बल्कि 98 फीसदी कैंडिडेट्स की जमानत भी जब्त हो गई।
बहरहाल चुनाव, मतदान और नतीजों को लेकर आज जनसुराज के शीर्ष नेता प्रशांत किशोर प्रेसवार्ता करेंगे। इस प्रेसवार्ता में प्रशांत चुनाव में मिली हार और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो 238 में से 233 कैंडिडेट मतलब 98% की जमानत जब्त हो गई है। पार्टी एक सीट मढ़ौरा पर दूसरे नंबर तक पहुंच पाई। वह भी तब, जब एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया।
Prashant Kishor Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे अधिक वोट शेयर वाली पार्टी है। राजद का कुल 23 फीसदी वोट शेयर रहा। 2020 के चुनाव में 0.11 फीसदी राजद के वोट शेयर में कमी आयी है। इस बार भाजपा के वोट शेयर में 1.34 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि जदयू के वोट शेयर में 3.86 फीसदी का उछाल आया है।
कांग्रेस का वोट शेयर बीते चुनाव से 1.13 प्रतिशत गिर गया है। माले का वोट शेयर भी 0.32 फीसदी गिर गया है। चिराग पासवान की लोजपा बीते चुनाव में सौ से अधिक सीटों पर लड़ी था, इस बार 28 सीटों पर ही प्रत्याशी थे। इस कारण उनका वोट शेयर 5.66 से घटकर 4.97 हो गया है।
Prashant Kishor Press Conference: राजद ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। राजद को कुल 23% वोट हासिल हुए हैं। वोट शेयर के हिसाब से राजद सभी पार्टियों से आगे है। ये आंकड़ा दूसरी पार्टियों से इस कारण अधिक है कि राजद अन्य प्रमुख दलों की तुलना में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था। 2020 में राजद को 23.11% मत मिले थे। बीते चुनाव की अपेक्षा इस साल राजद को लगभग 0.11 फीसदी कम वोट मिले हैं। मत प्रतिशत 0.11 फीसदी कम होने के कारण उसकी सीटें 75 से घटकर 25 हो गयी है। इस चुनाव में राजद को कुल 11546055 वोट मिले।
भाजपा इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। भाजपा का वोट शेयर 20.08% है और उसे सीटें 89 प्राप्त हुई हैं। 2020 में भाजपा का वोट शेयर 19.46% था. इस बार भाजपा को 10081143 वोट मिले हैं।