Rahul Gandhi on PM Modi: फिर भाषा की मर्यादा लांघे राहुल गांधी! PM मोदी के लिए कह दी ऐसी बात..बिहार में मच गया सियासी बवाल

Rahul Gandhi on PM Modi: बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बिहार में चुनावी बिगुल फूंका, लेकिन इस दौरान वो पीएम मोदी पर निशाना साधते-साधते भाषा की मर्यादा लांघ गए।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 11:58 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 11:58 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में पहले चरण का चुनावी दंगल
  • राहुल के बोल पर NDA ने भी जोरदार हल्लाबोला
  • तेजस्वी और राहुल ने एक साथ रैली की

पटना: Rahul Gandhi on PM Modi, वंदे भारत की शुरुआत बिहार के चुनावी दंगल से जहां जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आ रही है। आरोप-प्रत्यारोपों की बौछार तेज हो गई है। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बिहार में चुनावी बिगुल फूंका, लेकिन इस दौरान वो पीएम मोदी पर निशाना साधते-साधते भाषा की मर्यादा लांघ गए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ऐसा क्या कहा जिस पर बिहार में भारी सियासी बवाल मचा हुआ है… जानते हैं इस रिपोर्ट में

बिहार में पहले चरण का चुनावी दंगल अब अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है.. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी इसमें बुधवार को एंट्री हो गई.. बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में तेजस्वी और राहुल ने एक साथ रैली की.. उनके निशाने पर सीएम नीतीश कुमार तो रहे ही… बीजेपी पर भी जमकर जुबानी तीर छोड़े..

Rahul Gandhi on PM Modim कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मुजफ्फरपुर में हुई रैली में शब्दों की भी मर्यादा भूल गए.. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए कुछ भी ड्रामा भी करेंगे..और नाचेंगे भी..बस कुछ काम नहीं करेंगे.. पीएम को लेकर राहुल के बोल पर NDA ने भी जोरदार हल्लाबोला..

राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोरी के मुद्दे पर 16 दिन वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी… यात्रा समाप्त होने के पूरे 59 दिन बाद बिहार में राहुल ने रैली की जिस पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने अपने X हैडल पर ये कार्टून पोस्टर शेयर कर तंज कसा और राहुल गांधी को बीते 59 दिन लापता बताया… बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को है.. यानी प्रचार के लिए ज्यादा वक्त नहीं है…लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल की वोटर अधिकार यात्रा और अब तेजस्वी के साथ चुनावी रैली महागठबंधन की सत्ता में वापसी करा पाती है ..?

read more: इंटर काशी को हराकर एफसी गोवा सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर एफसी बाहर

read more:  Sagar News: सागर में मिला जिला अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस में महिला सवार से किया बरामद