Bihar News
पटना: Bihar News बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। जिसके बाद एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियों जोरो से चल रही है। लेकिन इस पूरे खेल से बाहर एक कुनबा है प्रवासी मजदूर। जिनका जीवन चुनावी मौसम से ना शुरू होता है, ना खत्म होता है। ये सब चुनाव में मतदान के बाद अब कमाने के लिए दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए अपने गांव लौटे मजदूर अब दोबारा रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों की ओर रवाना हो रहे हैं। जिसको लेकर अब आरजेडी ने एनडीए पर निशाना साधा है और कहा कि NDA द्वारा हर बार बिहार चुनाव में पलायन पर लगाम लगाने के किए गए वादे पर किसी को विश्वास नहीं है।
आरेजेडी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें चुनाव बाद पटना में श्रमिकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि ये भीड़ राजेंद्र नगर स्टेशन में की है। जिसको लेकर आरजेडी ने पोस्ट किया है कि ‘चुनाव बाद पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन में राज्य के बाहर जाकर काम करने को मजबूर श्रमिकों की लगने लगी है लंबी कतार! यह पलायन कब रुकेगा? 20 साल छोटा समय नहीं होता है, जाहिर है NDA द्वारा हर बार बिहार चुनाव में पलायन पर लगाम लगाने के किए गए वादे पर किसी को विश्वास नहीं! इस बार NDA ने हर जिले में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाने का वादा किया है! यह वादा अगले 20 साल में भी पूरा नहीं होगा!’
चुनाव बाद पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन में राज्य के बाहर जाकर काम करने को मजबूर श्रमिकों की लगने लगी है लंबी कतार!
यह पलायन कब रुकेगा?
20 साल छोटा समय नहीं होता है, जाहिर है NDA द्वारा हर बार बिहार चुनाव में पलायन पर लगाम लगाने के किए गए वादे पर किसी को विश्वास नहीं!इस बार NDA… pic.twitter.com/prf3bdTZOI
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 19, 2025