पटनाः Tej Pratap and Anushka Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप के अपने रिश्ते को लेकर खुलासे के बाद परिवार कलह तो शुरू हो ही गई है। साथ ही साथ इस पर सियासत भी खूब हो रही है। लालू यादव ने तेज प्रताप को अपने पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। वहीं अब तेज प्रताप के कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का के परिवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
Tej Pratap and Anushka Yadav: आकाश यादव ने कहा कि हमारी बहन है हमारी छोटी बहन है और जो भी प्रकरण हुआ, जो भी कुछ हुआ उन तमाम चीजों को देखते हुए इतना कहेंगे की वह प्राइवेसी है एक लड़का और एक लड़की का विषय है। एक लड़का और लड़की इस विषय पर बोले तो ज्यादा बेहतर होगा। हमारा इस विषय में बस एक ही चीज है कि हमारी बहन के मान सम्मान पर जो लगातार हमला किया जा रहा था। उनको हमें जवाब देना है। आकाश पर लगे संपत्ति के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसने कहा है उसकी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं और मेरी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं। यह भी मांग करते हैं किस पर कितना केस कितने मुकदमे और किस तरह का मुकदमे दर्ज हैं और ऐसे जो लोग कह रहे हैं उनको भगवान से डरने की जरूरत है। भगवान के लाठी में आवाज नहीं है, दर्द है, दर्द मिलेगा।
वायरल हुई तस्वीर पर बोलते हुए आकाश ने कहा कि जिन्होंने किया वह इस पर ज्यादा अच्छे से बोलेंगे। उनका क्या रिश्ता है? वह ज्यादा अच्छे से बोलगी। उसे फोटो में जो लड़का है, उनके पिताजी लालू यादव जी, उनके भाई ने अपना पक्ष रख दिया है। उसे तस्वीर में जो लड़की है, वह मेरी बहन है… मैंने अपना पक्ष रख दिया। अब आगे जैसा वो लोग सवाल खोजेंगे वैसा हम लोग जवाब ही देंगे।
आकाश ने राजद प्रमुख से अपील करते हुए कहा, मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें। बाहरी लोग आपके घर में घुस आए हैं और आपके परिवार को खत्म करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है। जो आदमी अपने भाई को सीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उसे अब पार्टी से निकाल दिया गया है। आकाश यादव ने कहा कि हम संपत्ति की जांच मांग करते हैं। किस पर कितने मुकदमे दर्ज हैं। भगवान की लाठी में आवाज नहीं दर्द है। दर्द मिलेगा।
#WATCH | Patna, Bihar: Through a social media post, RJD chief Lalu Prasad Yadav’s son Tej Pratap Yadav allegedly claimed that he has been in a relationship with one Anushka Yadav for 12 years. He later claimed that his account was hacked.
Anushka Yadav’s brother Akash Yadav,… pic.twitter.com/UxRn8IJaMU
— ANI (@ANI) May 27, 2025