Tej Pratap and Anushka Yadav: ‘बहकावे में आकर परिवार को न करें बर्बाद’.. तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड के भाई ने लालू को दी सलाह, कहा- ‘बहन के सम्मान पर हमला करने वालों..

'बहकावे में आकर परिवार को न करें बर्बाद'.. Tej Pratap and Anushka Yadav: Tej Pratap's girlfriend's brother reacted on his sister's relationship

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 06:31 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 06:53 PM IST
HIGHLIGHTS
  • लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, रिश्ते के खुलासे के बाद विवाद गहराया।
  • अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का बयान, बहन की प्राइवेसी और सम्मान की बात की।
  • संपत्ति और मुकदमे की जांच की मांग, कहा- भगवान की लाठी में आवाज नहीं, दर्द है।

पटनाः Tej Pratap and Anushka Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप के अपने रिश्ते को लेकर खुलासे के बाद परिवार कलह तो शुरू हो ही गई है। साथ ही साथ इस पर सियासत भी खूब हो रही है। लालू यादव ने तेज प्रताप को अपने पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। वहीं अब तेज प्रताप के कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का के परिवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read More : ITR filing Deadline Extend: टैक्स पेयर्स के लिए जरूरी खबर, आयकर विभाग ने बढ़ाई ITR रिटर्न फाइल करने की तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे दाखिल 

Tej Pratap and Anushka Yadav: आकाश यादव ने कहा कि हमारी बहन है हमारी छोटी बहन है और जो भी प्रकरण हुआ, जो भी कुछ हुआ उन तमाम चीजों को देखते हुए इतना कहेंगे की वह प्राइवेसी है एक लड़का और एक लड़की का विषय है। एक लड़का और लड़की इस विषय पर बोले तो ज्यादा बेहतर होगा। हमारा इस विषय में बस एक ही चीज है कि हमारी बहन के मान सम्मान पर जो लगातार हमला किया जा रहा था। उनको हमें जवाब देना है। आकाश पर लगे संपत्ति के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसने कहा है उसकी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं और मेरी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं। यह भी मांग करते हैं किस पर कितना केस कितने मुकदमे और किस तरह का मुकदमे दर्ज हैं और ऐसे जो लोग कह रहे हैं उनको भगवान से डरने की जरूरत है। भगवान के लाठी में आवाज नहीं है, दर्द है, दर्द मिलेगा।

Read More : MP Indore News: हनीमून मनाने गया नव दंपति रहस्यमयी तरीके से लापता, शिलांग की गहरी खाई में मिली स्कूटी, 15 दिन पहले हुई थी शादी

वायरल हुई तस्वीर पर बोलते हुए आकाश ने कहा कि जिन्होंने किया वह इस पर ज्यादा अच्छे से बोलेंगे। उनका क्या रिश्ता है? वह ज्यादा अच्छे से बोलगी। उसे फोटो में जो लड़का है, उनके पिताजी लालू यादव जी, उनके भाई ने अपना पक्ष रख दिया है। उसे तस्वीर में जो लड़की है, वह मेरी बहन है… मैंने अपना पक्ष रख दिया। अब आगे जैसा वो लोग सवाल खोजेंगे वैसा हम लोग जवाब ही देंगे।

‘बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें’

आकाश ने राजद प्रमुख से अपील करते हुए कहा, मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें। बाहरी लोग आपके घर में घुस आए हैं और आपके परिवार को खत्म करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है। जो आदमी अपने भाई को सीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उसे अब पार्टी से निकाल दिया गया है। आकाश यादव ने कहा कि हम संपत्ति की जांच मांग करते हैं। किस पर कितने मुकदमे दर्ज हैं। भगवान की लाठी में आवाज नहीं दर्द है। दर्द मिलेगा।

तेज प्रताप यादव को पार्टी से क्यों निकाला गया?

तेज प्रताप द्वारा अपने कथित रिश्ते को सार्वजनिक करने और पारिवारिक मतभेद के कारण लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है।

अनुष्का यादव कौन हैं?

अनुष्का यादव, तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं, जिनके साथ एक तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद गहराया।

अनुष्का के भाई आकाश यादव ने क्या कहा?

आकाश ने कहा कि यह एक निजी मामला है और बहन के सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लालू यादव को परिवार बचाने की सलाह दी।

क्या तेज प्रताप ने इस रिश्ते को स्वीकार किया है?

तेज प्रताप ने हाल ही में इस रिश्ते को लेकर संकेत दिए थे, जिससे विवाद और पारिवारिक तनाव सामने आया।

मामला राजनीतिक हो गया है या व्यक्तिगत?

मामला व्यक्तिगत रूप से शुरू हुआ था, लेकिन अब यह राजनीतिक और पारिवारिक दोनों स्तरों पर बहस का विषय बन गया है।