Bihar Election Result 2025
पटना: Bihar Election Result 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को कारारी हार का सामना करना पड़ा है। 143 सीटों में मात्र 25 सीटों पर ही जीत मिली है। जिसके बाद आज RJD जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पार्टी ने चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया और EVM हैकिंग को बड़ा कारण बताया है। इसके अलावा इस बैठक में राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में निर्वाचित विधायकों के अलावा लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर हुई।
दरअसल, बिहार चुनाव में आरजेडी को 143 सीटों में मात्र 25 सीटों पर जीत मिली है। इस करारी हार के बाद राजद के साथ-साथ लालू पार्टी में बड़ा बवाल मचा है। जिसके बाद हार की समीक्षा करने के लिए आज तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के कारणों पर भी चर्चा हुई है।
इस बैठक में आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे। पार्टी ने इस हार की वजह चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया और EVM हैकिंग को बताया। बैठक में पार्टी के सीमांचल में प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। सीमांचल के नेताओं से ओवैसी की सफलता और राजद से मुस्लिमों के दूर होने पर बातचीत हुई।