कोरोना की तीसरी लहर के चलते 30 सितंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद? PIB ने बताई वायरल दावों की सच्चाई

कोरोना की तीसरी लहर के चलते 30 सितंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद? all schools and colleges remain closed till 30 September due to the third wave of Corona?

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो आप धोखा खा सकते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसे लोग सच मानने लगे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने वायरल मैसेज में किए गए दावों को खारिज किया है।

Read More: 15 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय में शुरू होंगी कक्षाएं, मेस और छात्रावास की सुविधा सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों को

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण 30 सितंबर तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों की जांच करते हुए इसे फर्जी करार दिया है।

Read More: एडसमेटा मुठभेड़ की जांच पूरी, आयोग ने कैबिनेट को सौंपी रिपोर्ट, मंत्री लखमा में कहा- विधानसभा में रखी जाएगी रिपोर्ट

इसके साथ ही PIB Fact Check ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। स्कूल-कॉलेज खोलने व बंद करने का निर्णय राज्य सरकारों द्वारा लिया जाता है। ऐसे फर्जी संदेशों व तस्वीरों को साझा न करें।

Read More: निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की होगी जांच