किंग कोहली को बड़ा सम्मान.. इस स्टेडियम के पैविलियन का नाम अब होगा ‘विराट कोहली’ पैविलियन.

श्रीलंका के खिलाफ घरेलु वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद डीडीसीए ने यह एलान किया हैं.

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 06:31 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 06:37 PM IST

Arun Jaitley Cricket International Stadium pavilion now named after Virat Kohli

खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर इन दिनों जबरदस्त फार्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर किंग कोहली यानी विराट कोहली को बड़ा सम्मान हासिल हुआ। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यह एलान किया गया हैं की अरूण जेटली स्टेडियम के पैवेलियन का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यह पहला मौक़ा है जब कोहली के उम्र के किसी खिलाड़ी को ऐसा बड़ा सम्मान हासिल हुआ हो। इस एलान के साथ ही डीडीसीए ने कोहली के नाम का बोर्ड भी स्टेडियम में लगा दिया हैं।

Read more: नहीं रही यह खूबसूरत अभिनेत्री.. नेता और जर्नलिस्ट के तौर पर भी मिली पहचान.. अपने पीछे छोड़ गई अरबो रूपए की संपत्ति.

धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फैसला.

बता दे की दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एशोशिएशन के अधीन अरूण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इन दिनों रणजी मुकाबले खेले जा रहे हैं। पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो धमाकेदार शतक लगाने वाले किंग कोहली सम्मान में डीडीसीए ने यह फैसला लिया हैं। गौर करने वाली बात हैं की ऐसा बहुत काम देखने को मिलता हैं की किसी सक्रिय खिलाड़ी के नामपर पैवेलियन या स्टैंड का नाम रखा गया हो लेकिन कोहली के प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

Read more: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के pet dog ‘फज’ की मौत.. बहन ने कहा ‘जाओ, जन्नत में अपने दोस्त से मिलना.

मिल रही बधाइयां.

डीडीसीए के इस घोषणा के बाद विराट कोहली को सोशल मिडिया पर जमकर बधाइयाँ मिल रही हैं। इस फैसले पर उनके फैंस ने डीडीसीए और बीसीसीआई का भी आभार जताया हैं।

Read more: रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 81.77 प्रति डॉलर पर