छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 17 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता, वित्त विभाग से आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाकर 16 फीसदी कर दिया है। वित्त विभाग ने बकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। 7th pay commission cg : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया है। वित्त विभाग ने बकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया है। शासन के इस निर्णय से अब प्रति कर्मचारी 4000 से 6 हजार रुपए तक वेतन में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश में गुरुवार को 2 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 1 करोड़ 61 लाख 73 हजार वैक्सीनेट

7th pay commission cg :बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी उसी समय मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि महंगाई भत्ते में 5 फीसदी का इजाफा किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को गार्ड ने मारा डंडा, रात में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे अस्पताल… जानें आगे क्या हुआ