शिक्षक पद के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन, नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज हैं दो संभागों के चयनित अभ्यर्थी

शिक्षक पद के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन, नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज हैं दो संभागों के चयनित अभ्यर्थी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षक पद के अभ्यर्थी एक बार फिर से धरना स्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरगुजा और बस्तर संभाग के अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये सभी अभ्यर्थी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज हैं।

ये भी पढ़ें: कोयला संकट से आने वाले दिनों में दिल्ली में हो सकती है बिजली की कटौती: टीपीडीडीएल प्रमुख

बता दें कि सरगुजा और बस्तर दोनों संभागों के करीब 2300 पदों पर अभी तक जॉइनिंग नहीं हुई है, प्रोविजनल लेटर मिलने के बाद भी इन अभ्यर्थियों को जॉइनिंग नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच खेले गये दूसरे टी20 मैच का स्कोर

वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभागों में अभ्यर्थियों को जॉइनिंग मिल चुकी है। इसे लेकर अब दो संभागों के चयनित अभ्य​र्थी सरकार के काफी नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य हो गए हैं।

चार सूत्रीय मांगो को लेकर रायपुर में जुटे हजारों अनियमित कर्मचारी, धरना स्थल पर प्रदर्शन शुरू