Reported By: Arun Soni
,BLO And BJP booth President kidnapped, image source: ibc24
Balrampur news: जिले के राजपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने गाड़ी में बैठाकर एक महिला और एक पुरुष को तहसील कार्यालय लेकर आ गए थे। (Female BLO and BJP booth president kidnapped) सूचना मिलने के बाद मौके पर भाजपा के पदाधिकारी भी पहुंच गए और उन्होंने वहां जमकर शोर गुल किया। विवाद बढ़ता देख पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची तो मामला समझ में आया।
दरअसल ग्राम कोडौरा में मुस्लिम समाज के लगभग 56 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटने का मामला सामने आया था और यही बात विवाद का कारण बन गई है। (female BLO and BJP booth president kidnapped) मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि वह काफी दिनों से उस गांव में रह रहे हैं, फिर उनके ही समाज को क्यों टारगेट किया जा रहा है? वह यह जानना चाह रहे हैं?
इसलिए भाजपा के बूथ अध्यक्ष एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो बीएलओ का काम कर रही है, उसे गाड़ी में बैठाकर वह लोग तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं एसडीएम के पास लेकर आए थे। उन्होंने किसी का किडनैप नहीं किया। (female BLO and BJP booth president kidnapped) मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें डर है कि अचानक से उनका नाम क्यों काटा जा रहा है? अब वह लोग कहां जाएंगे और एक साथ 56 लोगों का नाम कट जाने के डर से उनके समाज में काफी हड़कंप मचा हुआ है। आज दिन भर राजपुर में भी यह खबर चर्चा का विषय बनी रही।
वहीं भाजपा के बूथ अध्यक्ष को जिसे गाड़ी में बैठाकर लाया गया था, उसका कहना है कि उस पर जमकर दबाव बनाया जा रहा है, डराया धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उसके द्वारा ही सबका नाम काटा जा रहा है।
इस मामले में गांव के सरपंच पति का कहना है कि शासन स्तर से एक फॉर्म आया था। (female BLO and BJP booth president kidnapped) उस फॉर्म के आने के बाद यह स्थिति निर्मित हुई है और इस फार्म के आने के बाद नाम काटने की प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं मामले में भाजपा के कोषाध्यक्ष का कहना है कि अपात्र लोगों का नाम जरूर काटा जाएगा लेकिन पात्र लोगों का नाम इस एस आई आर प्रक्रिया में नहीं काटा जाएगा, जो लोग गलत हैं वह लोग डर रहे हैं। यहां भी लोग गलतफहमी का शिकार हुए हैं।