Giridih Sex Racket/Image Source: IBC24
गिरिडीह: Giridih Sex Racket: बगोदर-सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में कथित रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का ने मंगलवार को भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। कार्रवाई एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
Giridih Sex Racket: छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों में दबिश दी और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में लिया। होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटल कलश धाम में पिछले कई महीनों से अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। आरोप है कि होटल में आने वाले युवक-युवतियों को न केवल कमरे आसानी से उपलब्ध कराए जाते थे,बल्कि शराब पीने के लिए विशेष केबिन भी बनाए गए थे।
Giridih Sex Racket: सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह होटल एक स्कूल और बीएड कॉलेज से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे स्थानीय निवासियों और अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई लोगों ने पहले भी शिकायतें की थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। एसडीपीओ धनंजय राम ने जानकारी दी कि पकड़े गए सभी युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इतने लंबे समय तक अवैध गतिविधियाँ चलने के बावजूद स्थानीय पुलिस की निगरानी में चूक कैसे हुई।