Giridih Sex Racket: होटल के अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! कमरे में मिलता था फुल सर्विस, आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवतियां

Giridih Sex Racket: होटल के अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! कमरे में मिलता था फुल सर्विस, आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवतियां

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 08:53 PM IST

Giridih Sex Racket/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूल के बगल में सेक्स रैकेट,
  • पुलिस ने होटल में मारी रेड,
  • आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े,

गिरिडीह: Giridih Sex Racket:  बगोदर-सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में कथित रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का ने मंगलवार को भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। कार्रवाई एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

Giridih Sex Racket:  छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों में दबिश दी और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में लिया। होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटल कलश धाम में पिछले कई महीनों से अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। आरोप है कि होटल में आने वाले युवक-युवतियों को न केवल कमरे आसानी से उपलब्ध कराए जाते थे,बल्कि शराब पीने के लिए विशेष केबिन भी बनाए गए थे।

Giridih Sex Racket:  सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह होटल एक स्कूल और बीएड कॉलेज से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे स्थानीय निवासियों और अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई लोगों ने पहले भी शिकायतें की थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। एसडीपीओ धनंजय राम ने जानकारी दी कि पकड़े गए सभी युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इतने लंबे समय तक अवैध गतिविधियाँ चलने के बावजूद स्थानीय पुलिस की निगरानी में चूक कैसे हुई।

यह भी पढ़ें

"गिरिडीह होटल सेक्स रैकेट मामला" में छापेमारी कहाँ और कैसे हुई?

उत्तर: "गिरिडीह होटल सेक्स रैकेट मामला" में छापेमारी बगोदर-सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में होटल के कमरों में दबिश देकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

"गिरिडीह होटल सेक्स रैकेट मामला" में होटल मालिक पर क्या कार्रवाई हुई है?

उत्तर: "गिरिडीह होटल सेक्स रैकेट मामला" में होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

क्या "गिरिडीह होटल सेक्स रैकेट मामला" की पहले भी शिकायत की गई थी?

उत्तर: हाँ, "गिरिडीह होटल सेक्स रैकेट मामला" को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पहले भी कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन पहले कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार छापेमारी के बाद मामला उजागर हुआ है।