Reported By: Monish verma
,Dewas Road Accident News/ Image Credit: IBC24
देवास: Dewas Road Accident News: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ-पीपलरावां मार्ग सुरजनाफाटे पर हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सुरजना फाटे पर शाम करीब छह बजे पीपलरावां से आ रही बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार गजराज उम्र 28 निवासी लसुडिय़ा शाजापुर, कमल पुत्र नारायण निवासी ग्राम सिरोलिया उम्र 50 एवं देवकरण पुत्र बापूजी शिंदे स्थाई निवासी ग्राम नागझिरी थाना सोनकच्छ हालमुकाम इंदौर बुरी तरह घायल हो गए।
Dewas Road Accident News: हादसे के बाद तीनों घायलों को सिविल अस्पताल सोनकच्छ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कमल पुत्र नारायण, देवकरण पुत्र बापूजी को मृत घोषित कर दिया जबकि गजराज पुत्र किशनलाल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल की एम्बुलेंस से देवास जिला अस्पताल भेजा गया, देवास में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
Dewas Road Accident News: इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद तीनों के घर में मातम फैल गया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे खेत में जा घुसी। पुलिस की टीम लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है।