NTPC CMD tenure Extension || Image- the financial express file
NTPC CMD Extension: नयी दिल्ली: सरकार ने एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में गुरदीप सिंह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले थे। अब जुलाई 2026 के अंत तक कंपनी का नेतृत्व करेंगे। एनटीपीसी विद्युत मंत्रालय के तहत भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक इकाई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुरदीप सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए अर्थात एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2026 तक अनुबंध के आधार पर एनटीपीसी (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में पुनः नियुक्ति के लिए विद्युत मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी पब्लिक एंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण निकाय है। इसे अक्सर ‘‘सरकारी हेडहंटर’’ कहा जाता है।
NTPC CMD Extension: पीईएसबी को भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की भूमिका के लिए 12 उम्मीदवारों में से कोई भी उपयुक्त नहीं मिला क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में शीर्ष पद के लिए सही उम्मीदवार खोजने में संघर्ष जारी रहा। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जिनमें से आधे एनटीपीसी एवं अन्य सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के निदेशक मंडल में शामिल थे। कोई भी उम्मीदवार सीएमडी के पद के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया।
Gurdeep Singh Reappointed as CMD of NTPC for One Year. #ntpc #ntpcgreen #greenenergy #power @ntpclimited pic.twitter.com/I7sg0EGHuv
— Power Sector News (@Newspowersector) July 17, 2025