7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान, इस दिन से खाते में आएगी बढ़ी हुई रकम

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान, इस दिन से खाते में आएगी बढ़ी हुई रकम

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 10:08 AM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 10:08 AM IST

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ा
  • बकाया वेतन एरियर का चरणबद्ध भुगतान होगा
  • 1.75 लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित

शिमला: 7th Pay Commission DA Hike Latest News Today लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को आखिकार सरकार ने सौगात दे ही दी है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि सरकारी कर्मचारियों को 15 मई 2025 से भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More: PM Internship Scheme: युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में ट्रेनिंग का मौका, हर महीने मिलेगा इतना पैसा, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को 2025-26 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश किया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने 58514 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। यह बजट पिछले साल की तुलना में 70 करोड़ रुपए ज्यादा है। सीएम सुक्खू ने वित मंत्री के तौर पर अपना तीसरा बजट प्रस्तुत करते हुए करीब आधा दर्जन नई योजनाओं की घोषणा की।

Read More: Monkey Viral Video: चोट लगी तो खुद मेडिकल पहुंच गया बंदर, करवाने लगा अपना इलाज, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं, सरकार ने चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी, द्बितीय श्रेणी और प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके बकाया वेतन एरियर का चरणबद्ध तरीके से भुगतान किए जाने का ऐलान किया है। इससे कुल 1 लाख 75 हजार से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को लाभ होगा। वेतन व पेंशन एरियर पर कुल 425 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Read More: PM Awas Yojana Latest Update : पूरा होगा पक्के मकान का सपना, आवास प्लस लिस्ट में जोड़े गए 38.98 लाख लोगों के नाम, जल्द जारी होगी अंतिम सूची 

सरकारी कर्मचारियों का नया महंगाई भत्ता कब से मिलेगा?

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 15 मई 2025 से कर्मचारियों के खाते में आएगा।

क्या सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा?

हां, प्रदेश के सभी चतुर्थ, तृतीय, द्वितीय और प्रथम श्रेणी के सरकारी कर्मचारी इस बढ़ोतरी का लाभ उठाएंगे।

बकाया वेतन एरियर का भुगतान किस तरह किया जाएगा?

सरकार ने बकाया वेतन एरियर का चरणबद्ध भुगतान करने की घोषणा की है, जिससे 1.75 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर कितना भार पड़ेगा?

इस वृद्धि और एरियर भुगतान के लिए सरकार द्वारा कुल 425 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

क्या इस बजट में कोई नया टैक्स लगाया गया है?

नहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया कि इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।