अदाणी समूह, वेदांता, अन्य ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना पेश की

अदाणी समूह, वेदांता, अन्य ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना पेश की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 09:53 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 09:53 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के समूह, खनन दिग्गज अनिल अग्रवाल की वेदांता और डालमिया भारत सीमेंट ने दिवाला प्रक्रिया के जरिये जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए अपनी समाधान योजना प्रस्तुत की हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जेपी इन्फ्राटेक, जिसे मुंबई स्थित सुरक्षा समूह ने अधिग्रहीत किया है, ने भी बोली लगाई है।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने शुरुआत में रुचि दिखाने के बाद समाधान योजना पेश नहीं की।

अप्रैल में 25 कंपनियों ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के अधिग्रहण में रुचि दिखाई थी। इस महीने की शुरुआत में जेएएल के ऋणदाताओं ने संभावित बोलीदाताओं के अनुरोध पर समाधान योजना पेश करने की समयसीमा 24 जून तक बढ़ा दी थी।

जेएएल का व्यावसायिक हित रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, आतिथ्य और इंजीनियरिंग एवं निर्माण में फैला हुआ है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ के तीन जून, 2024 के आदेश के तहत जेएएल कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में शामिल हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, अदाणी समूह की फर्म अदाणी एंटरप्राइजेज, वेदांता, जेपी इन्फ्राटेक और डालमिया भारत सीमेंट ने जेएएल के लिए अपनी समाधान योजनाएं प्रस्तुत की हैं।

इन इकाइयों के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी करने से इनकार किया। अप्रैल में ईओआई प्रस्तुत करने वाली अन्य कंपनियों में टॉरेंट पावर, जीएमआर बिजनेस एंड कंसल्टेंसी एलएलपी, जिंदल इंडिया पावर, जिंदल पावर लिमिटेड, कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड, पीएनसी इन्फ्राटेक और ओबेरॉय रियल्टी शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय