Apple ने फैन्स को किया Crazy!Free में मिल रहा दुनिया का सबसे सस्ता 5G iPhone…
नई दिल्ली । स्मार्टफोन चलाने वाले हर शख्स जीवन में एक बार Apple का फोन यूज करने की जरुर सोचता हैं लेेकिन जररुत से ज्यादा महंगा होने के कारण आम जनता Apple का कोई भी स्मार्टफोन खरीद नहीं पाता। आज के खबर में हम इसी विषय में बातचीत करने वाले हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : राशिफल : इन तीन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे भगवान भोलेनाथ, आज चमक जाएगी इनकी किस्मत…
आज हम कुछ ऐेसे उपाय बताएंगे। जिसे उपयोग में लाकर आप बिल्कुल फ्री में iPhone SE 3 प्राप्त कर सकते हैं। वेरिजोन ने यह क्रेजी डील पेश की है। जिसके जरिए मौजूदा मेंबर्स अनलिमिटेड लाइन खोलने पर iPhone SE 2022 मुफ्त में प्राप्त करने की अनुमति देता है।
Read more : दर्दनाक सड़क हादसा : कैंटर ने 4 लोगों को रौंदा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक घायल
iPhone SE 3 मुफ्त में कैसे प्राप्त करें
स्टेप 1: सबसे पहले, Verizon वेबसाइट पर जाएं और iPhone SE 3 सर्च करें. आप इस लिंक से भी वहां पहुंच सकते हैं।
स्टेप 2: अब, iPhone SE 3 के लिए मेमोरी और कलर वेरिएंट चुनें।
स्टेप 3: नई लाइन जोड़ें पर टैप करें।
स्टेप 4: अब जारी रखें पर क्लिक करें और एक नया यूजर ऑप्शन चुनें।
स्टेप 5: इसके बाद, यह एक नई स्क्रीन खोलेगा जहां आपको अपना जिप कोड दर्ज करना होगा और स्थान की पुष्टि करनी।
Read more : Apple ने फैन्स को किया Crazy!Free में मिल रहा दुनिया का सबसे सस्ता 5G iPhone…
स्टेप 6: यहां, आपको कई वेरिजोन प्लान्स मिलेंगे, अपने अनुसार चुनें और iPhone SE 3 का मुफ्त में लाभ उठाने के लिए 36 महीने की अवधि के लिए भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 7: भुगतान हो जाने के बाद, iPhone SE 3 आपको भेज दिया जाएगा।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



