(Bank Holiday, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Bank Holiday: त्योहारों का मौसम अपने चरम पर है और इसके साथ ही पूरे देश में छुट्टियों की लहर भी जारी है। ऐसे में अगर आप इस सप्ताह बैंक से जुड़े कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं तो इसे ध्यान में अवश्य रखें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक कई राज्यों में बैंक 5 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में छठ पूजा, कन्नड़ राज्योत्सव और इगास बग्वाल जैसे पर्व भी शामिल हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत ही छुट्टी से होगी। सोमवार, 27 अक्टूबर को कोलकाता, पटना और रांची रीजन में छठ पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। जबकि मंगलवार, 28 अक्टूबर को भी पटना और रांची रीजन में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस प्रकार बिहार और झारखंड में बैंक कर्मचारियों को वीकली छुट्टियों समेत लगातार चार दिन की छुट्टी मिल रही है।
शुक्रवार 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, शनिवार 1 नवंबर को बेंगलुरु में कन्नड़ राज्योत्सव और देहरादून में इगास बग्वाल के कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। उत्तराखंड में यह पर्व दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है।
छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (UPI, NEFT, RTGS, IMPS) और ATM सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसका मतलब है कि आप डिजिटल माध्यम से अपने जरूरी लेन-देन और बिल भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
इस वर्ष अक्टूबर का महीना बैंकिंग के लिए काफी व्यस्त और छुट्टियों से भरमार रहा है। त्योहारों, क्षेत्रीय और वीकली अवकाश को मिलाकर कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अपना जरूरी काम पहले से निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी से बच सके।