त्योहारों से पहले चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, जानें क्या है सोने का भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्तेभर के कारोबार के बाद सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Today's latest rate of gold and silver

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्तेभर के कारोबार के बाद सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। अगर आपका भी गोल्ड या फिर सिल्वर खरीदने का प्लान है तो आप सस्ते में ज्वैलरी खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस पूरे हफ्ते सर्राफा बाजार में कैसा हाल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए की वेबसाइट के मुताबिक, इस हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी रही और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

Read More:बढ़ने वाले हैं मोबाइल रिचार्ज पैक के दाम, VI ने दिए संकेत, बताई ये बड़ी वजह

गोल्ड की कीमतों की बात करें तो 1 अगस्त 2022 को सोने का भाव 51,668 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 5 अगस्त को गोल्ड का भाव 52,019 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस हिसाब से सोने की कीमतों में 351 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 1 अगस्त 2022 को 1 किलो चांदी का भाव 58,379 रुपये था. वहीं, 5 अगस्त को चांदी का भाव 57,362 रुपये प्रति किलोग्राम था और इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1017 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

 

गोल्ड खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।

Read More:बारिश के बाद सड़क किनारे गोलगप्पे खाना पड़ सकता है महंगा, हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार