सोने के दामों में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम का बस इतना रह गया मूल्य, चांदी 1,037 रुपये लुढ़की

सोने में 312 रुपये की गिरावट, चांदी 1,037 रुपये लुढ़का Big drop in gold prices The only price left for 10 grams is Silver fell by Rs 1,037

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली, पांच अगस्त । कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 312 रुपये की गिरावट के साथ 46,907 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थायी) पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 47,219 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

पढ़ें- दांत से काटकर दे दिया जख्म, फिर भी रवि दहिया ने नहीं छोड़ी गर्दन, रेसलर की करतूत पर भड़के लोग

चांदी की कीमत भी 1,037 रुपये लुढ़ककर 66,128 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 67,165 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.37 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

पढ़ें- नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आया बोलेरो, 1 की मौत 11 घायल.. आम लोग हैं सभी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘बृहस्पतिवार को जिंस बाजार में सोने की कीमतों में नरमी रही और हाजिर कीमत 1,810 डॉलर प्रति औंस रही।’’