(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के लोकप्रिय उत्पाद आईफोन के नए मॉडल की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई। इसे लेकर खरीदारों में खासा उत्साह देखा गया और एप्पल के अधिकृत स्टोर पर तड़के से ही लोग कतार में लग गए थे।
हाल ही में पेश किए गए आईफोन 17 मॉडल की बिक्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित देश के पहले एप्पल स्टोर पर शुरू हुई। तड़के से ही उत्साहित ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई थीं। भीड़ इस कदर हो गई कि स्टोर खुलने से पहले मामूली झगड़े की भी नौबत आ गई।
मुंबई पुलिस ने कहा कि सुबह करीब छह बजे कतार में घुसने को लेकर दो ग्राहकों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई में बदल गई। मौके पर मौजूद निजी एवं सरकारी सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर गड़बड़ी फैलाने वालों को बाहर निकाला।
एप्पल के 83,000 रुपये से शुरू होने वाले नए फोन को खरीदने के लिए सुबह से ही स्टोर पर करीब 300 लोग दो कतारों में लग गए थे।
हालांकि सुबह आठ बजे स्टोर खुलने के साथ ही माहौल सामान्य हो गया और ग्राहक सुचारु तरीके से अपनी पसंद का मॉडल खरीदने लगे।
मुंबई के ग्राहक अमन मेमन ने बताया कि वह हर साल नया आईफोन मॉडल खरीदने के लिए सुबह तीन बजे से कतार में लग जाते हैं। उन्होंने इस बार भी अपने और परिवार के लिए तीन फोन खरीदे। उन्होंने कहा कि नए रंग विकल्प और अपग्रेडेड बायोनिक चिप इस फोन की खासियत हैं।
इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में पहली बार पेश किए गए आईफोन 17 मॉडल की कीमतें भारत में करीब 83,000 रुपये से शुरू होती हैं और उन्नत मॉडल के हिसाब से महंगी होती जाती हैं।
स्टोर पर पेश होने से पहले एप्पल ने खास मार्केटिंग डिस्प्ले लगाया था। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने भी सोशल मीडिया पर मुंबई स्टोर की तस्वीर साझा की थी।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण