PF Balance: PF में रखे हैं पैसे तो हो जाएं सावधान! वरना होगा भारी नुकसान, EPFO ने जारी किया अलर्ट
एक योजना EPF भी है नौकरीपेशा लोगों के लिए यह स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है। EPFO issued alert for PF balance
EPFO issued alert for PF balance
EPFO issued alert for PF balance: नई दिल्ली। लोगों के फायदे के लिए सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं। इन स्कीम के जरिए सरकार का उद्देश्य लोगों का कल्याण करना है। वहीं सरकार लोगों को बचत करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। इसी क्रम में सरकार की ओर से कई योजनाएं काफी सालों से चलाई जा रही है। इनमें एक योजना EPF भी है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है। हालांकि अब इस स्कीम के नाम पर बहुत से ठग लोगों से ठगी भी कर रहे हैं।
EPFO
दरअसल, सरकार की कई स्कीम को आधार बनाकर धोखेबाजों के जरिए लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। वहीं ठग लोगों को ऐसे अपनी बातों में लेकर आते हैं कि वो ठगी का शिकार हो जाते हैं और अपना आर्थिक नुकसान भी करवा बैठते हैं। वहीं अब किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान से बचने के लिए EPFO ने चेतावनी जारी की है।
PF Login
EPFO issued alert for PF balance: पिछले समय में कई केस ऐसे देखने को मिले हैं, जिनमें ठग EPFO के नाम पर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसको लेकर अब EPFO ने लोगों को अलर्ट किया है और इन ठगों से सावधान रहने की बात कही है। साथ ही गलत तरीके से मांगी की राशि को भेजने से मना किया है।
#EPFO never asks its members to share their personal details like Aadhaar, PAN, UAN, Bank Account or OTP over phone or on social media.#amritmahotsav #alert #StaySafe #stayalert pic.twitter.com/yQAjVWzmqh
— EPFO (@socialepfo) December 11, 2022
Read more: होटल में प्रेमी से मिलने गई किशोरी बनी गैंगरेप का शिकार, 1 नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
PF Account Balance
EPFO की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि EPFO कभी भी अपने सदस्यों से फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से व्यक्तिगत डिटेल जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Facebook


